Kanpur news छात्र ने शिक्षक पर की फायरिंग छात्रा सहित दो घायल
शिक्षक की डांट से छुब्ध छात्र ने शिक्षक पर गोली चलाई। शिक्षक व छात्रा घायल पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट के गेट पर छात्र ने शिक्षक को गोली मार दी। हमले में शिक्षक और उसके पीछे आ रही एक छात्रा गम्भीर रुप से घायल हो गई। फायरिंग से विद्यालय में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।. फायरिंग का मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के भजन लाल इंस्टीट्यूशन स्कूल का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुटी। जानकारी के अनुसार छात्र द्वारा की गई गलती पर शिक्षक ने डांट दिया था। जिससे गुस्साए छात्र ने देशी तमंचे से शिक्षक पर दो फायर झोंक दिया है।
नगर पंचायत बिठूर निवासी विकास तिवारी भजन लाल इंस्टीट्यूट में शिक्षक के पद पर कार्य करता है।छात्र द्वारा देशी तमंचे की फायरिंग के हमले में विकास तिवारी और एक छात्रा आकांक्षा शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व छात्र अनिकेत यादव को परिसर में डांट दिया था और दोबारा गलती न करने की हिदायत दी। पुलिस के अनुसार इसी बात से गुस्साए छात्र अनिकेत यादव अपने चचेरे भाई के साथ सुबह की विद्यालय गेट पर पहुंच गये और शिक्षक का इंतजार करने लगे । जैसे ही शिक्षक स्कूल पहुंचे थे, तो अनिकेत यादव ने फायर झोंक दिया। गोली शिक्षक के गर्दन को छूते हुए निकल गई। वहीं दुसरा फायर किया, तो पीछे आ रही छात्रा आकांक्षा के छर्रे लग गये । इससे दोनों लोग घायल हो गए। स्कूल गेट पर फायरिंग सुन छात्रों में अफरातफरी मच गई।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि भजन लाल इंस्टीट्यूशन में एक शिक्षक पर दो छात्रों ने फायर कर दिया। इसमें एक शिक्षक और एक छात्रा घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।
What's Your Reaction?