Unnao train accident ट्रेन हादसे में किसान की मौत
आवारा मवेशियों से खेत की रखवाली करने किसान गया था। ट्रेन हादसे में मौत

उन्नाव । किसान की कानपुर-बालामऊ रेलमार्ग पर ट्रेन हादसे में मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया । काफी दूर तक उसके शव के चीथड़े बिखर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान सुबह मवेशियों से खेत की रखवाली करने गया था।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलारदेव निवासी राजेश (45)पुत्र रामऔतार किसानी करता था । गुरुवार को सुबह कानपुर-बालामऊ रेलमार्ग पार खेत गया था। वापस घर लौटते समय किमी 13 के खम्भा 15-16 के बीच सीतापुर एक्सप्रेस ट्रेन से दुर्घटना में शव छत विक्षत हो गया। किसानों ने ग्रामीणों को सूचना दी। उसके बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
What's Your Reaction?






