Mp election 2023 हैट्रिक लगाने के बाद चूके पूर्व ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
दतिया विधानसभा के मतदाताओं ने चौथी बार डाॅ नरोत्तम मिश्रा को नकारा
Welive24, मध्यप्रदेश। लगातार तीन बार विधायक रहे पूर्व ग्रह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा को दतिया के वोटरों ने नकार दिया। चुनाव हारने के बाद मिश्रा ने शायराना अंदाज में विजेता को चेतावनी दी। आमतौर पर ऐसी कहावत कि प्यार में टूटा प्रेमी और चुनाव में हारा नेता शायर बन जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ देखने को मिल रहा है। उनके चुनाव हारने की चर्चा सुर्खियों में हैं।
चुनाव हारने के बाद डॉ. मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने कार्यकर्ताओं के बीच शायरी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कहा कि 'इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं।' उन्होंने कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधते हुए ये भी कहा, मैं लौटकर वापस आऊंगा। ये मेरा आपसे वादा रहा है। इस बीच चर्चाएं यह भी जोर पकड़ने लगी हैं कि डॉ. मिश्रा उप चुनाव लड़ सकते हैं।
इसके अलावा पार्टी उन्हें राष्ट्रीय संगठन में शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। एक चर्चा यह है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।इससे पहले डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 में लगातार तीन बार जीत हासिल की है। और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ग्रह मंत्री के पद पर रहे। 2023 में डॉ. मिश्रा दतिया सीट से चौथी बार विधानसभा चुनाव लड़े थे। लेकिन यहां मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया और कांग्रेस उम्मीदवार भारती राजेंद्र ने 7,742 वोटों से जीत हासिल की है।
डॉ. मिश्रा मध्यप्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्रियों में गिने जाते हैं, लेकिन इस बार चुनाव में हार की वजह से उनके राजनीतिक भविष्य पर चर्चाएं होने लगी हैं।
What's Your Reaction?