Unnao क्या हुआ कि एम्बुलेंस में वृद्धा सहित चार महिलाओं की मौत, युवती मरणासन हालत में
शव लेकर जा रही एम्बुलेंस हादसे का शिकार, परिवार की चार महिलाओं की मौत युवती गम्भीर रुप से घायल
Welive24
उन्नाव। हैलट अस्पताल से शव को लेकर जा रही एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई।भीषण टक्कर से एम्बुलेंस के परखचे उड गये। शव के साथ एम्बुलेंस में सवार परिजनो में चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुरवा-मौरावां मार्ग पर बिल्लेश्वर मंदिर के निकट ट्रक ने एम्बुलेंस में टक्कर मारदी जिससे एम्बुलेंस के परखचे उड गये। मौरावां निवासी धनीराम सविता(73)वर्ष काफी समय से बीमार था। परिजन उसका कानपुर के एक अस्पताल में इलाज. करा रहे थे देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 28 जुलाई 2023 शुक्रवार को भोर पहर लगभग चार बजे परिजन प्राइवेट ओमिनी एम्बुलेंस से शव को घर ले जा रहे थे। पुरवा से मौरावां मार्ग पर विल्लेश्वर मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर मारदी। एम्बुलेंस में सवार पत्नी प्रेमा सविता(70)व तीन बेटियों में मंजुला सविता (45),अंजली सविता(40),रुबी सविता(30)की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बेटी सुधा गम्भीर रूप से घायल हो गयी। डाॅक्टर ने उसे मरणासन्न हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया है
घटना स्थल पर पहुंचे सीओ दीपक सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह पुरवा तथा मौरावां पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी ।पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और वाहन की तलाश कर रही है। एम्बुलेंस चालक लापता बताया जा रहा है
What's Your Reaction?