Unnao news शारदा नहर में रस्सी से पैर बंधा शव मिला ग्रामीणों में सनसनी
हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका से पुलिस जांच में जुटी
 
                                    Welive24 उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के लिलौरी गांव के पास शारदा नहर में रस्सी से बंधे पैर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकाल कर पहचान कराया। जेब में आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान हो सकी।
कोतवाली क्षेत्र के लिलौरी गांव के पास से सारदा नहर हरदोई ब्रांच निकली है। रविवार को लगभग 12 बजे नहर की पुलिया में एक शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्यामनारायन सिंह ने शव को बाहर निकलवाया। उसके पैर रस्सी से बंधे थे। जिससे हत्या कर शव बहती नहर में फेंकने की आशंका जाहिर की। शव के कपडो की तलासी लेने पर पुलिस को एक आधार कार्ड मिला। जिसमें अवधेश पुत्र गज्जू बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव का था। पुलिस ने बेहटामुजावर पुलिस से सम्पर्क कर सूचना दी है। पुलिस ने अवधेश के परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर उसकी मां सुमित्रा देवी व परिजन मौके पर पहुंच शव की पहचान अवधेश के रुप में की है। मां के अनुसार दो दिन से गायब था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            