Unnao news महिला शिक्षकों में जमकर चले लात घूसे दांत से काटा छात्रों का भविष्य अंधकार में
प्रधान शिक्षिका के फेशियल का वीडियो बनाने पर मारपीट आध्यापकों का मारपीट देख छात्रों में भय व्याप्त
उन्नाव। महिला अध्यापकों की गुट बाजी से नौनिहाल छात्रों का भविष्य अंधकार में प्रधान शिक्षिका ने सहायक शिक्षिका पर किया हमला। सहायक शिक्षिका घायल। पुलिस से की शिकायत। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दादामऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक में गुटबाजी चल रही है। दोनों शिक्षक एक दूसरे की कमियां खोज रहे हैं। सहायक शिक्षिका अमन ने आरोप लगाया कि गुरुवार को प्रधान शिक्षिका संगीता सिंह सुबह 10:20 पर अपने चेहरे पर फेशियल कराया जा रहा था जिसका वीडियो बनाते कक्ष में पहुंची। जिससे संगीता सिंह आगबबूला हो गई और दांतो से कई जगह काट लिया और मारपीट की उसके बाद ईंट से हमला कर दिया। जिससे कई जगह चोटें आ गई हैं।
आरोप लगाया कि उसका पति बीईओ कार्यालय में कार्यरत है जिससे सहायक शिक्षिका की कोई सुनवाईनहीं हो रही है। ,
चीख पुकार एवं बचाव की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होकर अमन की जान बचाई और किसी तरह थाना बीघापुर तक पहुंचाया। सीओ बीघापुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?