Unnao news मक्खियों ने ऐसा क्या किया कि ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार का ऐलान कर दिया
मक्खियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का बैनर लगा विरोध जताया

Welive24, उन्नाव। मक्खियों के आतंक से ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का बैनर लगा नारे बाजी की। अभीतक मतदाता सड़क बिजली पानी की समस्या के लिए मतदान बहिष्कार करते थे। पहली बार रुद्ववारा के मतदाताओं ने मक्खियों के प्रकोप से तंग आकर मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रसाशन मक्खियाँ भगाने के लिए क्या कार्रवाई करती है।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रुदवारा में जगह जगह पोल्ट्री फार्म खुले हैं। जिनकी गंदगी से मक्खियों का आतंक फैल गया है। खाद्य वस्तुओं पर मक्खियाँ भिनभिना कर दूषित कर रही है। जिनसे अनेक प्रकार की बीमारियाँ फैल रही। ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म गांव से दूर हटाने की कई बार शिकायत की कोई कार्रवाई न होने से मक्खियों का आतंक बढ़ता ही गया। ग्रामीण इतना परेशान हो चुके है कि शिकायतों के बाद अंततः गांव के बाहर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा दिया।
अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रसाशन पोल्ट्री फार्म हटवाता है या। ग्रामीणों को मक्खियों के बीच ही रहना होगा। ग्रामीणों को मक्खियों से निजात मिलेगी या नही।
What's Your Reaction?






