Unnao crime आखिर किशोरी का शव कब्र से क्यों निकाला गया
कब्र से निकाले शव के साथ क्या हुआ था। न्यायालय ने पोस्टमार्टम कराने का दिया आदेश
उन्नाव । तीन माह पूर्व कब्र में दफन किशोरी के शव को निकाला गया। न्यायालय के आदेश पर सयुंक्त विशेष अभियोजन अधिकारी, एसडीएम, सीओ ने शव को कब्र से खोदवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । तीन माह पूर्व किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला था। परिजनों ने पोस्टमार्टम करानै से इंकार कर शव दफन कर दिया था। परिजनों ने पुलिस पर संलिप्तता का आरोप लगा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया था।
माखी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्ष की किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामदे में फांसी पर लटका मिला था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। किशोरी की मां ने न्यायालय में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि 13 मार्च 2024 को बेटी घर पर अकेली थी। अचलगंज थाना क्षेत्र रठनई निवासी अनीत, सफीपुर क्षेत्र के फदलापुर निवासी विनीत, संदीप गोसाई खेड़ा निवासी पप्पू, रामजी ने बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया उसके बाद गला घोट कर उसकी हत्या कर बरामदे में फांसी पर शव लटका दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम कराये शव दफन करवा दिया था। बेटी की संदिग्ध हत्या के मामले में थाना पुलिस में सुनवाई न होने पर मां ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने 23 अप्रैल को थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। माखी पुलिस ने 17 मई को पांच लोगों के विरुद्ध हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, घर में घुसकर मारपीट, धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। न्यायालय के आदेश पर शनिवार को संयुक्त विशेष अभियोजन राम किशोर पांडेय, सफीपुर एसडीएम नवीन चन्द्र, सीओ ऋषिकांत शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने परिजनों के समक्ष शव को कब्र से निकलवाया। मजदूर व जेसीबी से शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?