Unnao accident डम्पर के कहर से भक्ति और शिक्षा की परीक्षा में दो परीक्षार्थी जीवन से फेल

अलग-अलग हादसे में शिवभक्त व छात्र को रौंदा दोनों की मौत। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा

Feb 29, 2024 - 13:35
 0  642
Unnao accident डम्पर के कहर से भक्ति और शिक्षा की परीक्षा में दो परीक्षार्थी जीवन से फेल
दही थाने में मौजूद कांवड़ियों का जत्था

Welive24, उन्नाव। डम्परों का कहर से उन्नाव की धरती हुई लाल। दो युवक अलग-अलग परीक्षा नहीं दे सके। एक भक्ति की दूसरा शिक्षा की परीक्षा देने जा रहे थे।डम्पर ने छात्र व कावरिया सहित चार को कुचला। हादसों में दो की मौत दो घायल। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर हंगामा काटा। पुलिस ने चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आस्वाशन पर दो घंटे बाद आवागमन शूरु हो सका। कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा 

 पुरवा कोतवाली के मंगतखेड़ा निवासी आदर्श रावत(18) स्व रमाशंकर उर्फ बब्बन अपने हम उम्र गांव के दोस्त प्रियांशु पुत्र नन्हक्के पाल व अरुण पुत्र राजेंद्र के साथ बाईक से पुरवा हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा देने जा रहा था। गांव से आधा किलोमीटर उन्नाव -मोहनलालगंज मार्ग पर पंडरी मोड के पास दही चौकी की ओर से आ रहे गिट्टी लदे डम्फर ने बाईक मे पीछे से टक्कर मार दी।तीनो छात्रों के डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अरुण और प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गये पुलिस एम्बुलेंस से पुरवा सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्रियांशु की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डम्फर चालक मौके से भाग गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने आदर्श का शव रखकर दही -मोहनलालगंज मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय फोर्स के पहुंचे और जाम खुलाने का प्रयास किया लेकिन परिजन स्पीड ब्रेकर और चालक पर कठोर कार्यवाही को लेकर अड़ गये। जाम व आक्रोश की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने असोहा और मौरावां दही थाना पुलिस बल तैनात कर दिया । मौके पर पहुंचे एसडीएम रनवीर सिंह और सीओ सोनम सिंह ने परिजनों को स्पीड ब्रेकर बनवाने और हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन देकर लगभग दो घंटे बाद शव को पीएम के लिये भेजकर जाम खुलवाया।आदर्श की मां जमुना देवी ने पुलिस को तहरीर दी है।

राष्ट्रीय लखनऊ-कानपुर राज मार्ग पर दही थाना क्षेत्र के मुर्तजा नगर नहर के पास कांवर लेकर लोधेश्वर जा रहे एक शिव भक्त को डम्पर ने कुचल दिया। शिव भक्त की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आक्रोशित शिव भक्तों ने जमकर तांडव किया।

असोहा थाना क्षेत्र आशाखेडा के मजरा बाबाखेडा निवासी राजेश पुत्र रामभरोसे कांवर लेकर बाराबंकी लोधेश्वर महादेव गंगाजल चढ़ाने पैदल जा रहा था। गुरुवार को सुबह जाजमऊ के चन्दनघाट से गांव के जत्थे के साथ कांवर में गंगाजल लेकर जा रहे थे। अभी उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के मुर्तजा नगर नहर के पास पहुंचे कि पीछे से तेजरफ्तार डम्पर ने रौंद दिया। इससे कांवरिये की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कांवरयो ने जमकर तांडव कर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस प्रसाशन के समझाने पर मामला शांत हुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow