Lucknow लखनऊ कोर्ट मे चली गोली कुख्यात गैंगेस्टर की हत्या ,वकील के वेस मे आया था हत्यारा
लखनऊ के दलित कोर्ट परिसर में कुख्यात गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या वकीलो ने दौड़कर पकड़ा पुलिस ने लिया हिरासत मे
कोर्ट परिसर में कुख्यात गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या उसपर भाजपा नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या सहित दर्जनो मामले दर्ज थे, हत्यारा वकील की ड्रेस में आया था
lucknow लखनऊ की दलित कोर्ट रूम में मजिस्ट्रेट के सामने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। बुधवार दोपहर हमलावर ने मजिस्ट्रेट के सामने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिसर मे मौजूद जीवा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और वहां मौजूद एक डेढ़ साल की बच्ची व उसकी मां को भी गोली लगी। वकीलों ने दौड़कर हमलावर को दबोच लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात से आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन कर पथराव कर दिया। वकीलो के बलवे से कई वाहन भी छतिग्रस्त हो गए।
हत्यारा पहचान छिपाने के लिये वकील की वेस में आया था। हमलावर ने अपना पता विजय यादव पुत्र श्याम यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हमले में एक सिपाही लाल मोहम्मद डेढ़ वर्ष की बच्ची भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा ने पूर्वांचल के भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 1997 मे हत्या के मामले में आरोपी था।
कोर्ट रूम में बीकेटी के भैसामऊ निवासी सौरभ अपनी पत्नी नीलम व पिता के साथ मौजूद थे। नीलम की गोद में उनकी डेढ़ साल की बेटी लाडो भी थी। गोली लाडो की पीठ व नीलम की अंगुलियों पर लगी। दोनों का इलाज जारी है। लाडो की हालत गंभीर है। वह आईसीयू में है। इसके अलावा अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कमलेश व लाल मोहम्मद भी घायल हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। ये सभी खतरे से बाहर हैं।
फर्रुखाबाद में 10 फरवरी 1997 को भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या हुई थी हत्याकांड में मुजफ्फरनगर निवासी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पिछले बीस साल से जेल में बंद था। उस पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह हत्या व एससीएसटी के एक केस में बुधवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया था। दोपहर करीब 3:50 मिनट पर उसके केस की बारी आई। जैसे ही वह उठकर चला वैसे ही कोर्ट रूम के भीतर वकील के भेष में बैठे हमलावर ने उस पर गोलियां दागनी शुरू दीं। कोर्ट रूम से लेकर पूरे परिसर में भगदड़ मच गया। संजीव वही पर लहूलुहान होकर औंधे मुंह गिर गया। हमलावर ने भागने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद वकीलों ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जौनपुर के केराकत का रहने वाला है। उसका नाम विजय यादव है। वकीलों ने उसको जमकर पीटा। तभी सूचना पर कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर समेत आलाधिकारी, पुलिस बल व पीएसी के जवान पहुंचे। संजीवा को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?