unnao गंगा की बीच धारा मे ड्रेजर मशीनों से हो रहे अवैध बालू खनन को एसडीएम मे पकड़ा

गंगा की बीच धारा मे ड्रेजर मशीनों से हो रहे अवैध बालू खनन को एसडीएम मे पकड़ा

Jun 6, 2023 - 17:22
 0  98
unnao गंगा की बीच धारा मे ड्रेजर मशीनों से हो रहे  अवैध बालू खनन को  एसडीएम मे पकड़ा
उन्नाव । जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बालू खनन पर लिया एक्सन। गंगा में अवैध बालू खनन को एसडीएम ने पकड़ा। खनन माफिया गंगा की बीच धारा में ड्रेजर मशीनें लगाकर  बालू का अवैध खनन कर रहे थे। 

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव-बिठूर मार्ग पर परियर कटरी में गंगा तलहटी पर सिल्ट सफाई के लिए बालू हटाने के लिए पट्टा किया गया था। पट्टा धारक ने मनमाने तरीके से गंगा को छलनी करने पर आमादा है। जिसकी ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की। जानकारी के मुताबिक गंगा की बीच धारा में रात को पांच ड्रेजर मशीनों से बालू का खनन किया जा रहा था। जिसपर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने SDM  स्तर की टीम गठित कर छापा मारा। एसडीएम सदर ने देर रात 5 ड्रेजर मशीन और एक स्टीमर पकड़ा।रात के अंधेरे में NGT के नियमों को दरकिनार कर परियर गंगा नदी क्षेत्र में ड्रेजर मशीनों से गंगा की बीच धारा से निकाला जा रहा था। 

सूत्रों के अनुसार 
गोपाल पाण्डेय ने 26 हेक्टेयर जमीन में खनन का पट्टा कराया था। पट्टे की आड़ में गंगा नदी में ड्रेज़र मशीन से रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध खनन, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान तो उन्नाव जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, रातो रात पहुँचे अधिकारी. क्षेत्र के ग्राम प्रधान व कई लोगो ने की थी शिकायत,उन्नाव 
खनन अधिकारी संजय  कुमार ने उन्नाव के परियर घाट पर खनन चलने की बात कही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow