Rojgaar sangamउन्नाव के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर
उन्नाव जिले के ब्लाक वार निजी कम्पनियों का मेला। लगभग 500 अभ्यर्थियों का होगा चयन
उन्नाव। युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका। सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय द्वितीय चरण के रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन प्रत्येक विकास खंड में 15 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक चलाया जायेगा। अभ्यर्थी समयावधि के अंदर चयनित स्थल पर पहुंच कर अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर रोजगार पा सकते हैं।
15 फरवरी 2024 को ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के चन्द्रशेखर आजाद डिग्री कालेज दोस्तीनगर ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी,
16 फरवरी 2024 को बिछिया ब्लाक के विकास खंड सभागार में
17 फरवरी को असोहा ब्लाक के सभागार में.
18 फरवरीको पुरवा ब्लाक सभागार,
19 फरवरी को नवाबगंज ब्लाक सभागार में,
20 फरवरी को हिलौली के जालपा सिंह महाविद्यालय रंजीत खेड़ा हिलौली उन्नाव,
21 फरवरी को हसनगंज के बाबू सिंह मुनीश्वर बक्स सिंह उच्चतर माध्यमिक हसनगंज उन्नाव,
23 फरवरी को कंचन देवी अखिलेश मिश्र महाविद्यालय मियागंज उन्नाव,
24 फरवरी को ओम सरस्वती विद्या मंदिर चकलवंशी उन्नाव,
25 फरवरी को फतेहपुर चौरासी के अयोध्या प्रसाद मिश्र महाविद्यालय पतेहपुर चौरासी उन्नाव,
26 फरवरी को बांगरमऊ के गल्ला समिति विद्या मंदिर स्टेशन रोड बांगरमऊ उन्नाव,
27 फरवरी को अब्दुल गफ्फार महाविद्यालय गंज मुरादाबाद उन्नाव,
28 फरवरी को सिकंदरपुर कर्ण के सच्चिदानन्द बाजपेई महाविद्यालय कुरमापुर सिकंदरपुर करन उन्नाव
29 फरवरी को बीघापुर ब्लाक सभागार और
01 मार्च को सुमेरपुर के बैसवारा महाविद्यालय सुमेरपुर उन्नाव में आयोजित कराया जा रहा है।
प्रत्येक आयोजित स्थलों पर आयोजित रोजगार मेले में लगभग 10-15 निजी कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। लगभग 500 मेधावी अभ्यर्थियों को चयनित किया जायेगा।
What's Your Reaction?