Bijli pasi महाराजा बिजली पासी का जन्म दिवस मनाया गया
क्रांतिकारी महाराजा बिजली पासी का जन्म दिवस मनाया
सफीपुर: बिजली पासी की जयंती को धूम धाम से मनाया गया।
वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए, याद किया।
सफीपुर उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के हजारी बाबा परिसर में बिजली पासी का जन्म दिन मनाया गया। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोतवाली क्षेत्र के मद्दू खेड़ा गांव के समीप हजारीदास बाबा मैदान में महाराजा बिजली पासी का आयोजन रजनीश आर्या ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि मंजू रावत व अशोक कुमार यादव ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
वही बिजली पासी के जन्म दिवस पर राधा राज उन्नावी ने अपने गीतों के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी व अन्य पासी राजाओं के वीरता के जीवन काल पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में मंजू रावत ने कहा कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के बिजनौर गढ़ के राजा थे।पासी समाज के योद्धा तलवारों से जौहर दिखाते थे। सफीपुर ब्लाक प्रमुख पति रमेश रावत ने वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के जीवन काल की चर्चा कर कहा सभी लोग अपने अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराएं जिससे पासी समाज की इतिहास के बारे में जानकारी हो।
इस मौके पर राम चंद्र पासी, आकाश पासी, मुकेश पासी, अनुज पासी, सुनील पासी, आशीष चंद्र वर्मा, शंकर लाल पासी, दिवाकर रावत सौरभ पासी समेत अन्य तीन सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?