Unnao tulsi news तुलसी पूजन दिवस पर उन्नाव शहर हुआ भक्ति मय

विमल द्विवेदी ने तुलसी दिवस पर मिशनरियों को देश से हटाने की मांग की

Dec 25, 2023 - 20:19
 0  119
Unnao tulsi news तुलसी पूजन दिवस पर उन्नाव शहर हुआ भक्ति मय
श्रीराम की प्रतिमा का पूजन करते श्रद्धालु

Welive24, उन्नाव । नगर पालिका उन्नाव में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस पर मनमोहक झांकियां निकाली गई। पूरा शहर भगवा रंग में राममय हो गया। चारों ओर जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होगया। इस मौके पर आयोजक ने 51 सौ तुलसी के पौधों का दान किया और तुलसी के महत्व के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर डीएम एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

  नरसेवा नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया गया । सोमवार को उन्नाव के रामलीला मैदान से पारम्परिक झांकियों को प्रस्तुत किया गया। भगवा रंग में सजे वाहनों पर विभिन्न महापुरुषों का अभिनय करते हुए कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। झांकी में शामिल श्रीराम की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजन. अर्चन वंदन किया। कार्यक्रम के आयोजक विमल द्विवेदी ने यात्रा के दौरान कहा कि 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है जिसे सभी सनातनी मनाते हैं। अंग्रेजो ने क्रिसमस दिवस मनाने की परम्परा भारत में डाली थी जो हमे स्वीकार नहीं। साशन प्रसाशन से इसपर कार्यवाई करने की मांग की है और मिशनरियों को बंद करने की आवाज बुलंद की। इस मौके पर 51 सौ तुलसी के पौधों को दान किया। कहा हर घर में तुलसी होनी चाहिए चाहे पूजा के रुप या औषधि के रुप में दोनों प्रकार की धारणा से तुलसी का पौधा फायदा ही देता है। तुलसी के पौधे से होकर हवा घर के वातावरण को शुद्ध करती है। इस मौके पर साशन प्रसाशन के अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow