उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के जखैला गांव के आम के बाग में प्रेमी युगल के शव फांसी पर लटके मिले । एक साथ दो शव लटके देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि एक दिन पूर्व किशोरी घर से लापता हो गई थी गांव में बोलेरो सवार लोगों ने युवक  को दौडाया  मारपीट कर अपहरण कर लिया था। लडकी पक्ष का कहना है कि लडकी रात से गायब थी परिजन खोजबीन कर रहे थे।
थाना क्षेत्र के कायमपुर निबरवारा निवासी अखिलेश उर्फ छोटू (18)पुत्र छोटेलाल का घर दो सौ मीटर दूर गांव की निक्की सिंह (17)पुत्री राकेश सिंह से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को सुबह गांव से डेढ़ किमी दूर  जखैला निवासी नसरत के आम के बाग में एक ही दुपट्टे से दोनों के शव लटके मिले। बाग में युगल के शव लटके देख ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। युगल को देखने के लिए लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस  पर सवाल 
अज्ञात शव की पहचान पुलिस ने नहीं कराया  और  फोरेंसिक जांच करना मुनासिब नहीं समझा क्या पुलिस को पहले से पता था की शव उक्त युगल के है सोमवार को किशोरी के पिता ने बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को  दी थी पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की थी वही युवक के पिता ने बेटे के अफरण की सूचना पुलिस को दी थी 
आरोप
अखिलेश छः भाइयों में पांचवे नम्बर का था। उसके परिजनों के अनुसार मार्च माह मे होली के पास दोनों प्रेमी युगल  भाग गये थे। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने एक सप्ताह बाद दोनो को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था। एक मई को युवक जमानत पर छेट कर आया था। सोमवार को रात बोलेरो सवार लोगो ने युवक को दौडाकर मारपीट कर बोलेरो में डालकर ले गये थे। तब से युवक गायब था। लडकी पक्ष की महिलाओं का कहना है कि लडकी रात से गायब थी परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। गांव में सन्नाटा पसरा है पुलिस बल तैनात। घटना की जांच करने अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह सी ओ बंगारमऊ पंकज सिंह जांच  करने गाँव पहुंचे  गाँव मे फत्तेपुर चौरसी अनुराग सिंह असीवान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित पुलिस बल तैनात है