नागपंचमी के अवसर पर युवाओं ने कुश्ती में दिखाया दम खम

नागपंचमी के अवसर पर युवाओं ने कुश्ती में दिखाया दम खम

Aug 22, 2023 - 10:09
 0  204
नागपंचमी के अवसर पर युवाओं ने कुश्ती में दिखाया दम खम

नाग पंचमी : युवकों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक 

सफीपुर उन्नाव।नागपंचमी के अवसर पर सोमवार को साल्हे पुर खलील नगर में आयोजित लंबी कूद में दो दर्जन से अधिक युवकों ने भाग लिया 

नागपंचमी पर अखाड़े में युवकों ने एक-दूसरे को धूल चटाई। इस दौरान क्षेत्र के युवकों ने जोर आजमाइश की। जिसकी शुरूआत भगवान गणेश एवं बजरंग बली के पूजन से हुई। 

    

  इसके बाद मिट्टी के अखाड़े की लंबी कूद में प्रथक विजेता मुस्तफबाद निवासी उमेश कुमार व द्वितीय विजेता अंकित कुमार व तृतीय विजेता विशाल रहे।

 कार्यक्रम का संचालन आयोजक देवी प्रसाद शर्मा आंनद कुमार पांडे, देवेंद्र कुमार पांडे, दिलीप कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, राजेश कुमार तिवारी, राम सनेही शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसाद शर्मा की। इस दौरान विजई युवकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र तीन सैकड़ा से अधिक सम्मानित दर्शक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow