उन्नाव ।ब्लाक मियागंज क्षेत्र के भरतपुर भडुवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में श्रेयस विरसिंह पुर की टीम ने भरतपुर टीम को दस विकेट से हराया। मुख्य अतिथि भारतीय सभ्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के ब्लाक मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतपुर भडुवा निवासी रोहित भारती ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। लीग मैच खेलते हुए रविवार को भरतपुर और श्रेयस विरसिंहपुर के बीच 15 - 15 ओवर का कड़ा मुकाबला हुआ। भरतपुर टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस विरसिंघपुर टीम ने बिना विकेट खोये आठ ओवर में 112 रन हासिल कर टीम को दस विकेट से जीत दर्ज कराया। विजेता टीम के ओपनर प्रांसू ने 62 रन और टीम के कप्तान श्रेयस ने 40 रनों की नाबाद पारी खेल कर दर्शको को चौका दिया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सभ्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार लोधी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर संयोजक वीरेंद्र कुमार, राजू गौतम, संदीप, संजय भारती,राकेश लोधी, सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे ।