अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का 89 वां बलिदान दिवस उन्नाव में मनाया जायेगा
विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस पर
उन्नाव। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के 89 वें बलिदान दिवस पर विशाल तिरंगा झंडा यात्रा व समारोह 23 अगस्त को मनाया जायेगा।आयोजक विनोद कुमार लोधी ने जानकारी साझा की कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री धर्मपाल सिंह, अमरपाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
उन्नाव जिले के ब्लाक फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव चन्द्रिका खेड़ा निवासी गुलाब सिंह लोधी अंग्रेजों से आजादी की जंग में सामिल हुए। क्रांतिकारी साथियों के साथ लखनऊ पहुंचे। 23 अगस्त 1935 का दिन चारों ओर गोरे अंग्रेजों की बंदूकें तनी थी। स्थान अमीनाबाद चौक पर क्रांतिकारी घात लगाये झंडा फहराने का इंतजार कर रहते। मौका पाते ही अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी पलक झपकते ही पेड़ पर चढ़कर तिरंगा फहरा दिया और भारत माता की जय घोष कर दिया। तिरंगा झंडा फहरते देख गोरे आग बबूला हो गये। अंग्रेजो ने चारों ओर से दनादन गोलियों की बौछार कर दी। वीर जवान गलियों से छलनी होकर हमेशा के लिए मात्र भूमि की गोद में समा गया। आजादी के बाद से अमर शहीद को उपेक्षित रखा गया। लखनऊ में आज भी झंडे वाले पार्क के नाम से जाना जाता है। जबकि उसका नाम अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी पार्क का नाम करण करने की मांग की जा रही है।
इसी अवसर पर अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी स्मारक संघर्ष समिति उन्नाव के तत्वाधान में विशाल तिरंगा झंडा यात्रा और समारोह का आयोजन किया जा रहा है।आयोजक विनोद कुमार लोधी व राज एडवोकेट ने बताया कि तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से छोटा चौराहा बड़ चौराहा होते हुए निराला प्रेक्षागृह पर समापन किया जायेगा। जहाँ अतिथि गण लोगों को सम्बोधित करेंगे।
What's Your Reaction?