79वें स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय वीर सैनिकों के माता-पिता का सम्मान
शेखर-वर्मा-तथा-रईस-अहमद-ने-शुरू-की-एक-नई-पहल-जिसका-सभी-कर-रहे-सम्मान

79वें स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय वीर सैनिकों के माता-पिता का सम्मान
महेश राजपूत की रिपोर्ट
चकलवंशी (उन्नाव)।
ग्राम पंचायत बंदा खेड़ा के मंजरा जंगली खेड़ा स्थित प्रभु दयाल विद्या मंदिर स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के वीर सैनिकों, जो देश की सीमाओं पर रहकर राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं, उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शेखर वर्मा तथा रईस अहमद ने सैनिकों के माता-पिता को फूल-माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह पहल वीर जवानों के सम्मान को समर्पित है और इसे क्षेत्र से लेकर जिला, प्रदेश व देश स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि राष्ट्र की सेवा में समर्पित जवानों के परिवारों को समाज से विशेष सम्मान मिल सके।
छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के उन वीर शहीदों को नमन किया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई। वहीं नन्हीं बच्चियों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रधान बेचेलाल, राम प्रकाश यादव, जगदीश सिंह, शेखर वर्मा, रईस अहमद, रामजी लोधी, अखिलेश, ब्रह्मा लोधी, रामदुलारे यादव, वीरेंद्र यादव, शिवम यादव, अमन यादव सहित क्षेत्रीय वीर सैनिकों के परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व सम्मानित लोग उपस्थित रहें I
What's Your Reaction?






