रोड पर अतिक्रमण होने के कारण लोडर बाइक में भिड़ंत एक की मौत
चकलवंशी सरोसी मार्ग पर अतिक्रमण से आय दिन हो रहे हादसे

अराजक तत्वों के द्वारा रोड पर कूड़ा डालकर किया जा रहा अतिक्रमण आए दिन होती है दुर्घटनाएं
चकलवंशी । माखी थाना क्षेत्र के बंदाखेडा के मजरा गौरी निवासी शिवदयाल (55)पुत्र स्व गंगाचरन दुबई में मजदूरी करता था। मंगलवार को दोपहर दो बजे चकलवंशी से बाइक से घर जा रहा था। भूमेश्वर-सरोसी मार्ग पर गुलाबखेडा गांव में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा रोड पर ही कूड़ा डालकर किया जा रहा है अतिक्रमण | जिसके चलते सामने से आ रहे लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक छतिग्रस्त हो गई । शिवदयाल उछलकर सड़क पर गिर कर गम्भीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पावा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। चार माह पूर्व उसकी पत्नी जनक दुलारी की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत की सूचना पर दुबई से घर आया था। तीन बेटे सोनू, मोनू और कल्लन रो रो कर बेहाल है।
अब देखना यह है कि मोदी जी के स्वच्छ मिशन भारत को पलीता लगाते हुए रोड पर डाले जा रहे कूड़े के अम्बार पर किसी आला अधिकारी की नजर पड़ेगी य फिर और घटना घटित होने का इंतजार करेंगें |
What's Your Reaction?






