Terror attack आतंकवाद का पुतला फूका कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजली दी
पहलगाम में आतंकवाद की बर्बरता के विरोध में चकलवंशी चौराहे पर प्रदर्शन पुतला फूंक कैंडल मार्च निकाला

उन्नाव। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से देश में आक्रोश व्याप्त है। उसके विरोध में शुक्रवार को स्वामी रामस्वरूप ब्रह्मचारी के निर्देशन में चकलवंशी चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर सैकडों लोग मौजूद रहे।
ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के चकलवंशी व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता व सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सैकड़ों व्यापारियों की अगुवाई में आतंकवाद के पुतले के साथ जुलूस निकाला। बीच चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंककर आतंकवाद विरोधी नारेबाजी की।उसके बाद आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों की आत्म शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी l श्रंद्धाजलि सभा में विहिप जिलाध्यक्ष बद्रीनाथ मिश्रा,संघ विस्तारक रज्जन बाबा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह,रामकिशन राठौर,दादा बद्री तिवारी,कौशल सिंह,विमलेश गुप्ता,राधेश्याम लोधी प्रधान प्रतिनिधि, प्रमोद सिंह चंदेल ,नारायण सिंह,प्रेम द्विवेदी,पशुपति मिश्रा,करमू सिंह,रोहित सिंह,विशाल शुक्ला,भानु सिंह,अंकित कुमार (ए. के. आप्टिकल्स) दरोगा शिवाकांत मिश्रा आदि शामिल रहे l
What's Your Reaction?






