Unnao accident सड़क हादसे में तीन भाईयों की मौत, उजडा परिवार
एक ही घर में तीन सगे भाईयों की मौत से गांव में मातम पसरा
उन्नाव में कार्तिक पूर्णिमा पर जा रहे तीन सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य कमाने निकले तीन सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार रात में रायबरेली-लालगंज हाईवे पर मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मौरावां थाना क्षेत्र के के बकतखेडा निवासी अरुण लोधी (30), सचिन लोधी (20) और छोटू लोधी (17) तीनो भाई कार्तिक पूर्णिमा पर बाइक से गंगा स्नान करने जा रहे थे। तीनों भाई अपने दोस्तों और गांव वालों के साथ बाइक से चंडिका देवी बक्सर घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे बखतखेड़ा गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों की सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया। घर-घर से चीख-पुकार गूंज उठी। मृतकों की मां और परिजन रो-रोकर बेसुध हैं। गांव में किसी घर का चूल्हा नहीं जला।
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों भाई मेहनतकश और आपस में बेहद स्नेही थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन तीनों में गंगा स्नान का उत्साह देखते ही बनता था। उनके अचानक चले जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया है।
What's Your Reaction?