Kannauj accident लखनऊ-एक्सप्रेस वे हादसे में पांच डाॅक्टर की नहीं बची जान

सैफई मेडिकल कालेज में तैनात डाॅक्टर लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने गये थे

Nov 27, 2024 - 12:38
 0  540
Kannauj accident लखनऊ-एक्सप्रेस वे हादसे में पांच डाॅक्टर की नहीं बची जान

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डाॅक्टरो से भरी कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, ये सभी चिकित्सक सैफई के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात थे। 

Kannauj Agra-Lucknow Express way Accident

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई। सड़क हादसे में 4 डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई। ये चारों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में तैनात थे और लखनऊ में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। 

जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के चार बजे के आसपास हुआ, ये सभी कार में सवार होकर लखनऊ से लौट रहे थे, तभी कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 196-200 के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि पांचों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है।उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

हादसे में चार डॉक्टर समेत पांच की मौत

हादसे में डॉoअनिरुद्ध वर्मा, डॉo संतोष कुमार मौर्य, डॉ अरुण कुमार, डॉo नरदेव की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल डॉ0 जयवीर सिंह को सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है।

कन्नौज जिले डॉ भीम राव अंबेडकर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सी पी पाल ने बताया कि आज तड़के 5 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इनमें से 4 लोगों के पास से उनके आई डी कार्ड मिले है, ये सभी डॉक्टर हैं। मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। एक डॉक्टर कन्नौज का ही रहने वाला था।

मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर दुख जताया 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे को संज्ञान में लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow