Unnao news एसपी ने गंगातट का निरीक्षण किया कावंड़ियों की सुविधा के लिए कई केन्द्रों को बनाया
गंगातट से शिव मंदिर तक कांवडियो को कोई असीवधा न हो एसपी ने लिया जायजा

उन्नाव। सावन(श्रावण) माह में गंगा स्नान और शिवलिंग जलाभिषेक को लेकर एसपी दीपक भूकर ने स्थिति का जायजा लिया । घाटों का निरिक्षण कर मातहतों को दिशा निर्देश दिए। कई जगह कांवरियो के ठहराव के लिए केन्द्र बनाये गये हैं। इस मौके पर सफीपुर एसडीएम, सीओ सहित पुलिस बल मौजूद रहा। मार्ग में कांवरियो को असुविधा से निपटने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
श्रावण मास में शिव पूजा का महत्व माना जाता है। इन दिनों सभी शिव मंदिर हर - हर महादेव, ॐनमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान है। श्रद्धालु कांवड में गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाते है कांवरियो के लिए मार्ग में कोई असुविधा न हो इसके लिए मार्ग में कई जगह सहायता केन्द्र बनाये गये हैं। परियर, पावा, चकलवंशी, मिर्जापुर कलां, रसूलाबाद आदि प्रमुख चौराहों पर सहायता केन्द्र बनाया गया है जहाँ कांवड यात्रा में सामिल श्रद्धालुओं को पानी दवा, नास्ता आदि उपलब्ध कराया जायेगा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सहायता केन्द्र के साथ परियर गंगा तट का निरीक्षण किया।सुविधा में कमियों को देखते हुए मातहतों को दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर सफीपुर एसडीएम, सीओ मधूपनाथ मिश्रा, कोतवाली प्रभारी, माखी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






