Unnao education मान्यता कक्षा आठ तक कक्षाएं 12 तक संचालित करते मिले विद्यालय
खंड शिक्षा अधिकारी ने निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अवैध कक्षाएं बंद कर छात्रों को नजदीक के विद्यालय में स्थानांतरित करने का दिया निर्देश

मान्यता कक्षा 8 तक कक्षा 12 तक संचालित मिले स्कूल बीईओ के औचक निरीक्षण में खुली पोल
ब्लाक मियागंज क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने मंगलवार को किया। निजी विद्यालयों की पोल खुली। निरीक्षण के दौरान कक्षा 8 तक विद्यालयों में मान्यता से ऊपर कक्षाएं संचालित मिली इन सभी विद्यालयों को नोटिस देते हुए अमान्य कक्षाएं बंद करने की कार्रवाई की तथा अवैध कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को निकट के परिषदीय, माध्यमिक तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन कराये जाने के निर्देश प्रदान किये। यह कार्यवाही शिक्षा विभाग की सतर्कता और नियमों के पालन को लेकर किये जा रहे अभियान का हिस्सा रही ।
सुबह बीईओ सबसे पहले रसूलाबाद नगर पंचायत के वेदांत इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे जहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई बिना किसी मान्यता के चल रही थी । बी ई ओ द्वारा अभिलेख मांगे जाने पर ना ही अभिलेख उपलब्ध कराए जा सके और ना ही इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया, विद्यालय को इस संबंध में पूर्व में भी नोटिस दिया जा चुका है । शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी की टीम रसूलाबाद नगर पंचायत के मां वैष्णो शिशु मंदिर तथा मालती देवी जगदीश प्रसाद जूनियर स्कूल पहुंची, जहां टीम को नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हुई मिली जबकि संचालित कक्षाओं के मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे जाने पर प्रबंधक उचित अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके और न ही इस संबंध में की संतोष जनक उत्तर दे सके। इसी प्रकार मदरसा एसकेटी के जिम्मेदार भी कक्षा 12 तक की कक्षाओं के संचालन के संबंध में कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके, गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल,माखी के रामसनेही बाल विद्या मंदिर तथा आसीवन के राजा रिंकी पब्लिक स्कूल, आर डी एम डी पब्लिक स्कूल, कल्लू प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में भी मान्यता से ऊपर कक्षाओं का संचालन होता पाया गया, जिन्हें तत्काल बंद करते हुए बी ई ओ ने प्रबंध तंत्र को कड़ी चेतावनी दी, उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि भविष्य में बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन पाया गया तो प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना वसूला जाएगा । सभी विद्यालयों के बच्चों को निकटवर्ती परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इन सभी विद्यालयों को नोटिस प्रदान किए गए हैं और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है । शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिना मान्यता के शिक्षा संस्थानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
What's Your Reaction?






