Unnao suicide प्रेमी युगल ने क्या किया कि सनसनी फैल गई
प्रेमी युगल के शव फांसी पर लटके परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव ।उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के आसीवन थाना क्षेत्र से बड़ी खबर,
आम के बाग में पेड़ से प्रेमी युगल के शव फांसी पर लटके मिले। चरवाहों ने शव देख गांव में सूचना दी। पेड़ पर दो शव की सूचना पर सनसनी फैल गई।देखने वालों का तांता लगा सैकडों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के लोचन खेड़ा निवासी पंकज (19)पुत्र बउवन गांव के सुरेश की बेटी चावली के शव आम पे पेड़ में फांसी पर लटके मिले । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव व आसपास गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। प्रेमी युगल के शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देखने वालों का तांता लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस भीड़ को हटाया। मौके की जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। दो दिन पूर्व युवती की शादी के लिए लडके वाले देखने आये थे। प्रेम प्रसंग में शादी से नाराज गुरुवार को दोपहर गांव से आधा किमी दूर शिवबालक के आम के बाग में एक ही पेड़ में दोनों ने फांसी लगा ली। युवती के पिता ने बताया कि बेटी के साथ सुबह गेहूं की फसल काटने गये थे। दोपहर को घर आये उसके बाद बेटी चली गई। वहीं युवक के पिता बउवन ने बताया कि बेटे की शादी की चर्चा चल रही थी। अभीतय नहीं हुई थी सुबह घर पर था। किस समय बाग पहुंचा पता नही चल सका। बाग में युगल के शव की सूचना पर सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?






