Unnao politics अविचल शुक्ला ने गांव का दौरा किया भव्य स्वागत
हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का किया वादा

आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक पद की दौड़ में अपनी जगह बनाने के लिए अविचल शुक्ला का हुआ भव्य स्वागत
भगवंत नगर (उन्नाव)। 166 विधानसभा भगवंत नगर में विधानसभा की सरगर्मी तेज हो रही है इसी दौड़ में शुक्रवार को गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले अविचल शुक्ला ने सलेथू गांव का दौरा किया। लोगों से जनसंपर्क किया और ग्रामीणों का हालचाल जाना तथा गरीबों की हर सम - विषम परिस्थिति में साथ खड़े रहने का वादा किया।
सलेथू आगमन पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और 11 किलो की फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनता में गहरी उत्सुकता और उत्साह देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में रितिक तिवारी, राधेश्याम, रिंकू तिवारी, छोटू भट्ट, रजान सविता, अवधेश सविता सहित बड़ी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहें
What's Your Reaction?






