Unnao news तीन दिवसीय सत्संग समारोह का भव्य शुभारम्भ
श्रीराम शोभा यात्रा में अपर पुलिस अधीक्षक एसडीएम सफीपुर, सीओ आदि शामिल रहे
उन्नाव ।ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के थानापति देवी मंदिर प्रांगण उनवां में दिव्य अनुपम 24 वां तीन दीवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है।सत्संग के प्रथम दिवस श्री राम शोभायात्रा का शुभारम्भ परम् श्रद्धेय स्वामी राम स्वरूप जी ब्रम्हाचारी जी महराज अध्यक्ष, के मार्ग निर्देशन में किया गया। शोभा यात्रा जय श्रीराम के जयकारों के साथ उनवां के विभिन्न मंदिरों से होते हुए भिनकीपुर हनुमान मंदिर चकलवंशी चौराहा से भूमेश्वर मंदिर पर समापन किया गया।
आचार्य राजप्रकाश द्वारा देव पूजन अर्चना के साथ जनपद की सी डबलू सी चेयरमैन प्रीती सिंह /मजिस्ट्रेट उन्नाव के सानिध्य मे अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चंद्र , उपजिलाधिकारी सफीपुर, उपपुलिस अधीक्षक माया राय, द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से रामनरेश, विश्व हिन्दू परिषद से अविनाश प्रांतीय मंत्री, बद्री मिश्रा जिलाध्यक्ष, व्यापार मंडल संदीप चौहान, कमलेश गुप्ता,बीजेपी क्षेत्रीय संयोजक सीतेश, अध्यक्ष गौरक्षा संघ नीतू सेंगर, हिन्दू महा संघ आशुतोष जी, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद जिलाध्यक्ष श्याम जी, जिला प्रभारी धर्मेंद्र जी, प्रदेश अध्यक्ष ब्राम्हण सभा अनिल जी,सहकार भारतीय किरण सिंह जी,स्थानीय विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण, जनप्रतिनिधि गण सहित सैकड़ो भक्तो की जयजयकार के साथ राम शोभायात्रा मे सभी मंदिरो मे पूजन अर्चन क़र देव आवहन करते हर पौराणिक भुवनेश्वर महादेव मंदिर मे सम्पन्न हुई,,
उक्त कार्यक्रम के दौरान बद्री नारायण, दिनेश , अभिषेक ,सुरेश , विपिन, डॉक्टर शिवकुमार,अभय,अजयकांत, रजनीकांत, हर्षित, राजकुमार, नारायण, पूर्व, ग्राम प्रधान मोहम्मद जुबेर ,, प्रधान प्रतिनिधित्व रिज़वान जी, शोएब भाई, पिलचंद्र, शिखर मिश्रा,ज्ञानी सहित भक्तो ने सहभागिता क अशोक दुबे, lसंतोष अवस्थी, लालता त्रिवेदी प्रांजुल के नेतृत्व मे पत्रकार बन्धुवो ने भी मैया का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सफीपुर प्रभारी निरीक्षक श्याम जी भाई साहब,माखी थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा जी के सानिध्य मे सुरक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट रही ????????????जयतु सनातन ????????????????????कल प्रातः ग्यारह बजे से संत सम्मेलन का होगा शुभारम्भ
What's Your Reaction?