Unnao crime दो वर्ष के बच्चे की पिता ने पटक पटक कर दी हत्या
आखिर दो वर्ष के बच्चे ने घर में पेशाब कर दी। और पिता ने कर दी हत्या
 
                                उन्नाव । रिश्ते को तार तार कर पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को जमीन पर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पति व सास के विरुद्ध तहरीर दी है
 
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दारापुर निवासी शारुन ने अपने दो वर्ष के बेटे आजान को जमीन पर पटक पक्क कर मौत के घाट उतार दिया। दुधमुंहे बच्चे को पटकते हुए पिता का दिल नहीं पसीजा। मां नगमा बानो की आंखो के सामने अपने कलेजे के टुकड़े को मरता देखती रही। पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता है। शनिवार को साम लगभग चार बजे बेटे आजान ने घर में पेशाब कर दिया। जिससे सास अनीशा ने गाली-गलौज कर बेटे से पिटवाने की धमकी दी। इसी बीच पति शारुन आ गया सास ने पति से शिकायत कर दी। पति ने पहले मारा पीटा फिर बेटे आजान को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पति ने पत्नी और म्रत बच्चे को घर से भगा दिया। पत्नी अपने मृतक बच्चे को लेकर मायके हरदोई जिला के मंझगाव पहुंच पिता सफी को सारी बात बचाया पिता बेटी और नाती को लेकर कोतवाली पहुंच पति व सास के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            