Unnao ambulance माखी सीएचसी से एम्बुलेंस सेवा शुरु
अजीत सिंह प्रीतू ने जिलाधिकारी से माखी सीएचसी के समुचित संचलन की मांग की थी।
उन्नाव। माखी सीएचसी से एम्बुलेंस सेवा के संचालन का शुभारम्भ किया गया। लगभग एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ। एम्बुलेंस संचालन से लोगों में खुशी का माहौल है।
ब्लाक मियागंज क्षेत्र के के माखी सीएचसी में कोई सुविधा न मिलने से ग्रामीणों को जिला अस्पताल व मियागंज सीएचसी जाना पड रहा है। माखी के समाजसेवी अजीत सिंह प्रीतू ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समुचित सीएचसी चलाने की मांग की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ सत्यप्रकाश ने माखी से एक एम्बुलेंस संचालन का आदेश दिया। शुक्रवार को एम्बुलेंस माखी पहुंची जहाँ एम्बुलेंस विभाग के सचिव योगेन्द्र सिंह ने 60 गांवो की मैपिंग कराया। बताया कि लगभग एक लाख की आबादी को एम्बुलेंस का लाभ मिलेगा।ग्रामीणों ने फूल मालाओं से समाजसेवी अजीत सिंह प्रीतू और एम्बुलेंस का स्वागत किया।वही लोगों ने सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी। ग्रामीणों में रामशंकर, काका सेठ, संजय राठौर, अनूप यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लोगों में खुशी का माहौल रहा। अब मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस की सुविधा मिलने लगेगी।
What's Your Reaction?