Thailand tourist accident पर्यटकों की कार दुर्घटना में दो थाईलैंड वासियों की मौत
कंपनी के काम से भारत आये थे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से हदसा

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर थाइलैंड निवासी दो पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बचे दो साथियों को अस्पताल भेज दिया है। कार का टायर फटने से गाड़ी पलट गई थी।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ कोतवाली के नसिरापुर गांव के कार का टायर फटने से सड़क किनारे पलट गई। उसमें सवार थाइलैंड निवासी पर्यटक सकुलसक थिन्थुपथाई (52) अनन चक्कानकोर्न (57) एक कंपनी में काम करते थे
कंपनी के सिलसिले में थाईलैंड से भारत आये थे।गुरुवार को श्रावस्ती से कार द्वारा दिल्ली जा रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे नसिरापुर के पास कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर पलट गिर। हादसे में दोनों की मौत हो गई। साथ में दो लोग बाल बाल बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया वही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?






