Panchayat election 2026 पंचायत चुनाव होगा मंहगा
पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को नामांकन और जमानत राशि अधिक जमा करना होगा
पंचायत चुनाव 2026 : नामांकन पत्र और जमानत राशि दोनों हुई महंगी, चुनाव खर्च सीमा में भी बढ़ोतरी
उन्नाव। आगामी वर्ष 2026 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने इस बार नामांकन पत्रों की कीमत, जमानत राशि और चुनाव खर्च सीमा तीनों में बढ़ोतरी कर दी है।जारी आदेश में नई दरों की जानकारी दी है, जिससे अब उम्मीदवारों को नामांकन में पहले की अपेक्षा दोगुना खर्च करना होगा।
ग्राम प्रधान पद के लिए अब नामांकन पत्र 300 रुपये की बजाय 600 रुपये में मिलेगा। वहीं, प्रधान पद की जमानत राशि दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी गई है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की कीमत 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये की गई है, जबकि जमानत राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये तय की गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव व्यय सीमा में भी संशोधन किया है। प्रधान पद के लिए खर्च सीमा 75 हजार से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए एक लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब नामांकन पत्र 500 की जगह एक हजार रुपये में मिलेगा और जमानत राशि चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर दी गई है। इस पद के लिए चुनाव खर्च सीमा भी डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये की गई है।
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र अब दो हजार रुपये में मिलेगा और जमानत राशि दस हजार रुपये तय की गई है। इस पद के लिए चुनाव खर्च सीमा 3.50 लाख रुपये रखी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र की कीमत तीन हजार रुपये तथा जमानत राशि 25 हजार रुपये निर्धारित की गई है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिकतम सात लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि आधी रहेगी। जबकि चुनाव खर्च सीमा सामान्य व आरक्षित वर्ग दोनों के लिए समान रखी गई है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी वी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग ने नई व्यवस्था लागू कर दी है ताकि नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी हो और गंभीर प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतरें। वर्ष 2026 के पंचायत चुनावों के लिए यह संशोधित दरें पूरे प्रदेश में लागू होंगी।
What's Your Reaction?