Unnao news प्रभारी मंत्री क चौपाल में अनुपस्थित एक्सईएन को स्पस्टीकरण का आदेश रोका गया वेतन

सरोसी के रऊकरना में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनी।

Sep 18, 2024 - 15:36
 0  28
Unnao news प्रभारी मंत्री क चौपाल में अनुपस्थित एक्सईएन को स्पस्टीकरण का आदेश रोका गया वेतन

उन्नाव । ब्लाक सरोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रऊकरना के पंचायत भवन में प्रभारी कैबिनेट मंत्री ने रात्रि चौपाल में अधिकारियो को जमकर फटकार लगाया। कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।वहीं पशुपालन पर विशेष आग्रह किया। गांव की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए शुक्रवार को शिविर लगाने का निर्देश सीडिओ को दिया। इस मौके पर सांसद, सदर विधायक, सीडिओ एएसपी, डीपीआरओ, बीडिओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रऊकरना के पंचायत भवन में रात्री चौपाल का आयोजन किया गया। मंगलवार को सायं छह बजे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने गांव की समस्याओं के विषय में जानकारी ली। गांव के महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बिजली कम मिलने न अधिक बिल आने की शिकायत की, कमला दत्त अवस्थी ने खसरा लेने में लेखपाल द्वारा अनियमितता की शिकायत की। राशन कार्ड न होने की सैकड़ो लोगों ने शिकायत की। मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। वहीं अवर अभियंता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डी एस ओ अनुपस्थित रहे उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होने अपने सम्बोधन में पशुपालन कर लाभ लेने का संदेश दिया कहा कि चार गाय पालने पर पशुशाला मिलेगी बकरी पालन मुर्गी पालन गधी पालन पर लाभ के साथ सरकारी अनुदान मिलेगा। गांव में कई समस्याओं को देख सीडिओ को निर्देश दिया कि शुक्रवार सभी विभागों के शिविर लगाकर निस्तारण करायेंगे। इसी प्रकार पूरे जनपद में शिविर लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। इससे पहले छुट्टा गोवंश पकडने के लिए तीन कैटल वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, सीडियो प्रेमप्रकाश मीणा, डीपीआरओ शास्वत आन्नद, बीडिओ प्रशांत चौधरी, एडीओ विनोद कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिमा, सचिव सुबोध कुमार सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow