Up news मां ने बच्चों को जहर देकर खुद खाया मौत

मानसिक बीमार महिला ने बच्चों के साथ खाया कीटनाशक

Dec 21, 2023 - 21:46
 0  250
Up news मां ने बच्चों को जहर देकर खुद खाया मौत
गांव में मौजूद पुलिस व ग्रामीण

उन्नाव । बिहार थाना क्षेत्र के भदेउरा गांव में मानसिक बीमार महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। जहरीले पदार्थ के तेज प्रभाव से महिला की मौत हो गई। वहीं तीनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के बिहार थाना क्षेत्र के भदेउरा गांव निवासी जगमोहन की पत्नी केतकी उम्र (33)वर्ष दो साल से मानसिक बीमार चल रही थी। गुरुवार को सुबह जगमोहन मजदूरी करने चला गया घर में केतकी उसके तीन बच्चे बेटी महक (9), मानवी (3) और बेटा आर्यन (6) घर में थे। केतकी ने गेहूं में डालने वाली कीटनाशक पानी में मिलाकर महक, फिर मानवी और आर्यन को पिला कर खुद भी पी लिया। बच्चों को रोने पर पड़ोसी नितिन पहुंचा और महिला व बच्चों की हालत देख जगमोहन को सूचना दी।ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल ले गये जिला अस्पताल में डॉक्टर ने केतकी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों बच्चों को कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow