Unnao accident अनियंत्रित बस पेड़ से टकरायी एक यात्री की मौत 18 घायल

बस सवारियां लेकर बांगरमऊ जा रही थी

Dec 21, 2023 - 22:27
 0  15
Unnao accident अनियंत्रित बस पेड़ से टकरायी एक यात्री की मौत 18 घायल
बस एक्सीडेंट

उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हरदोई- उन्नाव मार्ग पर उन्नाव से बांगरमऊ की ओर जा रहीं एक प्राइवेट मिनी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 18 यात्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद एक दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

  गुरुवार को उन्नाव से करीब 27 सवारियां लेकर एक प्राइवेट बस बांगरमऊ की ओर जा रही थी। थाना क्षेत्र के उमरखेडा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने पर बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। बस में सवार दो दर्जन से अधिक सवारियों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों में वीरेन्द्र, अभय, अहमद, रफी, अखिलेश, अंजली, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश, सैयाज, मुन्नू, रमेश, दिनेश, प्रियांशु आदि को सीएचसी ले जाया गया जहाँ से दो लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर तथा लगभग पंद्रह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाॅक्टर ने प्रेम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया । शेष घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow