Unnao सांसद साक्षी महाराज ने मेरी माटी मेरा देश के तहत चन्द्रिका खेड़ा में घर घर से मिट्टी ली
अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के पैत्रक गांव में सांसद साक्षी महाराज ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया और घड़े में घर घर से मिट्टी ली
उन्नाव ।शहीद की याद में सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के पार्क से मेरी माटी मेरा देश का शुभारंभ किया। सांसद ने शहीद के गांव चन्दिका खेड़ा में पार्क से घड़े में मिट्टी लेकर गांव में हर घर से मिट्टी ली। अमर शहीद लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में झंडा सत्याग्रह आंदोलन में तिरंगा फहराते हुए शहीद हुए थे।
उन्नाव के ब्लाक पतेहपुर चौरासी क्षेत्र के चन्दिका खेड़ा में जन्मे अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी एक किसान परिवार में जन्मे थे। उन्होंने स्वतंत्रता के झण्डा सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया था। 23 अगस्त 1935 को लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में अंग्रेजों को चकमा देकर पेड़ पर तिरंगा झंडा फहरा दिया। तिरंगा फहराकर भारत माता का जयघोष कर दिया। जयघोष सुनकर अंग्रेजों ने उनपर गोलियों की बरसात कर दी ह आजादी के बाग झंडे लाला चौराहे के नाम से विख्यात हो गया। शुक्रवार 8 सितम्बर 2023 को उन्नाव के सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की जन्म स्थली चन्द्रिका खेड़ा गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर सांसद के कहा शहीद किसी एक का नहीं वह पूरे देश का है गांव में अगर कोई आपसी मतभेद हो उसे भुलाकर अपने गांव को सम्भाल लो कम से कम अपने गांव चन्द्रिका खेड़ा को सुंदर कर लो। भारत माता के जयकारे के साथ गांव एक बार फिर शहीद के लिए आंखे नम हो गई। सांसद कलश लेकर गाँव के हर घर जाकर घरों की मिट्टी ली । जिनके घर बने हुए हैं उनसे मिट्टी न लेकर दो चुटकी चावल कलश में लिया। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख मनोज निषाद, कैलाश यादव, रणधीर सिंह, आजाद, पुत्तीलाल गौतम, अवधेश लोधी, रामप्रकाश शर्मा, मोती लाल,प्रमोद लोधी आदि सैकड़ों लोग तिरंगा झंडा लेकर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?