Unnao मारपीट की सूचना ट्वीट करने पर बौखलाई पुलिस एसपी को दिया प्रार्थना पत्र
पुलिस को सम्भल कर ट्वीट करें नहीं पड सकता है भारी, युवक के साथ हुई मारपीट थी युवक ने ट्वीट किया था
उन्नाव। शोसल मीडिया पर मारपीट की सूचना ट्वीट करने पर बौखलाई पुलिस। पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।एसपी ने बीघापुर सीओ को जांच सौपी है।
मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के बीघापुर थाना क्षेत्र के ओसिया निवासी ब्रजेंद्र विकास सिंह पुत्र स्व महेन्द्र सिंह ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 14 जुलाई को खेत जा रहा था। रास्ते में गांव का अमलेंद्र सिंह गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर सरिया से हमला कर दिया। चोट लगने और रात के कारण थाने सूचना देने नहीं पहुंच सका मोबाइल से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया। ट्वीट का उच्चधिकारियों ने संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को अवगत कराया ट्वीट से गुस्साए थाना प्रभारी ने हम दोनों लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस कोर्ट में हाजिर कराकर वापस थाने ले गई जहाँ थाना प्रभारी व सिपाहियों ने मिलकर मारा-पीटा जिससे शरीर पर गम्भीर चोटे आई है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एसएम जावेद की रिपोर्ट
What's Your Reaction?