unnao मंदिर से चोरी गई मूर्तियों के रास्ते मे मिलने से मचा हड़कंप

तीन माह पूर्व ठाकुर द्वारा मंदिर से मूर्तिया चोरी हो गई थी पुलिस मूर्तियो की तलस कर रही थी

Jun 8, 2023 - 10:06
 0  926
unnao मंदिर से चोरी  गई मूर्तियों के रास्ते मे  मिलने से मचा हड़कंप
मूर्तियो को कब्जे मे लेती पुलिस मौजूद ग्रामीण
 उन्नाव । तीन माह पूर्व ठाकुर द्वारा मंदिर से गायब मूर्तियों को चोरो ने नहर पटरी पर फेंक दिया।सुबह  रास्ते में मूर्तियाँ पड़ी देख राहगीरों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरु कर दी है।
 माखी थाना क्षेत्र के कोरारी खुर्द के मजरा जोधाखेडा निवासी अनुभव सिंह पुत्र राजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि गांव में घर के सामने प्राचीन ठाकुर द्वारा पैत्रक मंदिर स्थित है। मंदिर में राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित थी। मंदिर में प्रतिदिन पूजा पाठ करते थे। 13 मार्च को सुबह मंदिर में पूजा करने गये तो दोनों मूर्तियां गायब थी। मूर्तियां अष्टधातु की होना बताया था। गुरुवार 8 जून 2023 को गांव से आधा किमी दूर नहर पटरी पर कटका बाबा स्थान के रास्ते पर दोनों मूर्तियां पड़ी होने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे दरोगा भगत सिंह ने दोनों मूर्तियों को ससम्मान बरामद कर जांच शुरु कर दी।एक मूर्ति के दोनों हाथ काटे गए है चर्चा है कि मूर्ति कि धातु की जांच करा ने के लिए मूर्तियो को खंडित किया गया है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow