Unnao धू धू कर जला ट्रांसफार्मर उपभोक्ता अंधेरे में गर्मी से जूझते रहे

धू धू कर जला ट्रांसफार्मर उपभोक्ता अंधेरे में गर्मी से जूझते रहे

Jun 12, 2023 - 14:38
 0  16
Unnao धू धू कर जला ट्रांसफार्मर उपभोक्ता अंधेरे में गर्मी से जूझते रहे
चकलवंशी में जलता बिजली का ट्रांसफार्मर

उन्नाव । ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के कस्बा चकलवंशी में देर रात ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। जिससे विभाग ने क्षेत्र का फीडर बंद कर दिया।हजारों बिजली के उपभोक्ता अंधेरे में हो गये। चिलचिलाती गर्मी से उपभोक्ताओं जूझते रहे। जेई ने बहुत जल्द ट्रांसफार्मर लगाने का आस्वाशन दिया है।

 सरोसी क्षेत्र के रा भदियार विद्युत उपकेन्द्र से कस्बा चकलवंशी को बिजली की सप्लाई दी जाती है। गर्मी व शार्ट सर्किट के कारण सोमवार की बीती रात करीब 12 बचे ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठने लगी।चिंगारी से केबल में आग लग गई आग ने ट्रांसफार्मर के तेल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे देखते देखते ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर जलता देख चकलवंशी-बिठूर मार्ग पर वाहन जहां के तहां खडे हो गये लोग मूक दर्शक बने रहे। ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। एक घंटे बाद पहुंची दमकल ने ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। तबतक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग की सूचना पर पूरे फीडर को बंद कर दिया। इस सम्बंध में जे ई आशीष चौधरी ने बताया कि सायं तक ट्रांसफार्मर लगवा कर सप्लाई चालू करा दी जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow