Unnao कार सवार साधू वेषधारियों को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों में मचा हडकम्प
साधू वेषधारी हरियाणा नम्बर की कार से सफीपुर की ओर जा रहे थे
उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद में कार सवार दो साधू वेशधारियो पर 12 वर्ष की किशोरी ने रास्ते में हाथ पकड़ कर कार में खींचने का आरोप लगाया। बालिका के सोर मचाने पर ग्रामीणों ने साधुओं को पकड़ कर उनके साथ मारपीट की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साधू वेषधारी युवक हरियाणा नम्बर की कार से सफीपुर की ओर जा रहे थे बच्ची अपने पिता को बुलाने खेत जा रही थी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला बिनोवा नगर निवासी राधेलाल किसानी करता है। शनिवार को उसके घर पर सायं चार बजे कुछ मेहमान आये थे। जिससे उसकी बारह वर्ष की बेटी खेत में काम कर रहे पिता को बुलाने निकली थी।बालिका के अनुसार मोहल्ले के सभासद रामनरेश ने बताया कि कस्बे से तीन सौ मीटर दूर मुंशीगंज मार्ग पर तालाब पुलिया के पास कार सवार दो साधुवेशधारी कस्बे की तरफ जा रहे थे। कार चालक ने रफ्तार धीमी करके बालिका के पास कार रोक दी आरोप है कि एक साधू ने हाथ पकड़ कर कार में खींचने का प्रयास किया। जब बालिका ने सोर मचाकर उसके हाथ में दांत से काट लिया। साधू कार लेकर भागने लगे। सोर सुनकर कस्बा वासियों ने कार रोकवा कर दोनों साधुओं को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुंछतांछ में साधुओं ने जसवंत व सिंभ्भा नाथ निवासी गांव मंगाला जिला सिरसा हरियाणा बताया है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। इस घटना से क्षेत्र में लोगों के मन में अपने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त हो गया है।थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने कहा कि पूंछतांछ में बताया कि वर्तमान में सफीपुर में रहकर जडी बूटी बेचकर परिवार चलाते है। अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।
What's Your Reaction?