Unnao news अनियंत्रित डम्पर घर में घुसा बच्चों सहित तीन घायल
हादसे में मकान व एक शिव मंदिर छतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को घर से बाहर निकाला
उन्नाव ।कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर अनियंत्रित डम्पर दीवार तोड़कर मकान को छतिग्रस्त कर दिया। मकान के अंदर रह रहे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और क्रेन की मदद से डम्पर को हटाया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग तमास बीन बने रहे।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीगंज के पास लखनऊ से कानपुर की ओर जाते समय अनियंत्रित डंपर श्यामलाल का मकान और शिव मंदिर को तोड़ते हुए घर में घुस गया।। हादसे में मकान व मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। श्यामलाल के घर से 3 लोग सिवा 5 पुत्र रामबाबू, अतुषि 15 पुत्री रामबाबू , विद्या देवी 50 पत्नी श्यामलाल घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज से घर के अंदर गैस सिलेंडर में आग लग गई। आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से लोगों को निकाल कर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं ग्रामीणों की मदद से सिलेंडर को बुझा दिया गया है। और क्रेन की मदद से डम्पर को निकाल लिया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?