Unnao crime, दो अप्रवासी भाईयो के घर चोरों के निशाने पर लाखों का सामान पार

तीन युवक सीसीटीवी में कैद, घर की महिलाएं रिस्तेदारी में गई थी

Dec 25, 2023 - 12:36
 0  276
Unnao crime, दो अप्रवासी भाईयो के घर चोरों के निशाने पर लाखों का सामान पार
जांच करती पुलिस

Welive24, Unnao, उन्नाव । माखी के पावा चौकी क्षेत्र के पुरानी बजार में चोरो ने अप्रवासी मजदूरों के दो घर को चोरों ने निशाना बनाया। ताला तोड़ कर चोर घर में दाखिल हुए बक्से में रखी सोने चांदी की लगभग पांच लाख की ज्वैलरी साइकिल, बैट्री इंवर्टर पार कर दिया है। घर की महिलाएं रिस्तेदारी में गई थी। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें तीन युवक मुह तक कर जाते दिखे हैं।

. थाना के पावा चौकी क्षेत्र के बन्दाखेडा के मजरा पुरानी बजार निवासी कमलाकांत पुत्र छेदीलाल कुवैत में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी मनोरमा घर पर रहती है। मनोरमा ने बताया कि शनिवार को दो बजे सफीपुर अपनी नन्द के यहाँ गई थी। सुबह ग्रामीणों से ताला टूटे होने की जानकारी मिली। कमरे में रखा बक्से का सामान विखरा देख चोरी की जानकारी हुई कहा कि एक नई साइकिल, बैट्री इंवर्टर, सोने चांदी की ज्वैलरी सहित लगभग दो लाख का सामान पार कर दिया है। वहीं कमलाकांत के छोटे भाई बिपती की पत्नी आरती पांच दिन पूर्व अपने मायके मर्दन खेडा गयी थी। सुबह मुख्यद्वार का ताला टूटा देख पडोसियों ने सूचना दी। आरती ने बताया कि 12 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी की ज्वैलरी सहित लगभग दो लाख का सामान पार कर दिया है। रविवार को दोपहर पहुंचे चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। फील्ड यूनिट ने आरती के घर की फोरेंसिक जांच की। स्फिनर डाग आरती के घर से सामन बंद पड़े घर हीरालाल और दीपक व राजकुमार के घर तक गया। जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने गांव में रास्ते पूरे सीसीटीवी कैमरे की जांच की रात एक बजकर 51 मिनट पर तीन युवक मुंह ढक कर जाते हुए दिखे।थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने बताया कि चोरी संदिग्ध लग रही है पुलिस व फील्ड यूनिट से जांच कराई जा रही है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow