Unnao police ऐसा क्या हुआ कि उन्नाव में 13 पुलिस कर्मियों की कमी हो गई

एसपी सहित अन्य अधिकारीयों ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी

Jul 31, 2023 - 22:37
Jul 31, 2023 - 22:38
 0  165
Unnao police ऐसा क्या हुआ कि उन्नाव में 13 पुलिस कर्मियों की कमी हो गई
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के साथ रिटायर्ड पुलिस कर्मी

Welive24

उन्नाव। अलगअलग थाना व क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात 13 पुलिस कर्मी सेवानिवृत्त हो गये। स्थानीय पुलिस ने भावभीनी विदाई दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पुलिस कर्मियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके सुख मय जीवन की ईश्वर से कामना की। दिनांक 31.07.2023 को श्री शशि शेखर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए 13 पुलिस अधि0/कर्म0गण को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये भावभीनी विदाई दी गई।

हसनगंज कोतवाली में तैनात दरोगा प्रयाग नारायण मिश्रा,सीओ कार्यालय में पेसकार के पद पर तैनात अमरनाथ मिश्रा की कोतवाली हसनगंज में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत, मोहान चेयरमैन हयात रसूल, प्रधान दिलीप राजपूत, अंकुर सिंह, आदि पुलिस स्टाप के दरोगा सिपाही मौजूद रहे। इसी तरह अन्य थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस अधि0/कर्म0गणों का विवरण निम्नवत है

रेडियो उ0नि0 श्री अमर सिंह चौहान, उ0नि0ना0पु0 श्री महेन्द्र पाल सिंह, उ0नि0स0पु0 श्री सज्जन प्रसाद, उ0नि0ना0पु0 श्री राजबली यादव, उ0नि0ना0पु0 श्री दरियांव सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री मान सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री सुरेन्द्र कुमार, उ0नि0ना0पु0 श्री कमल सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री संतोष कुमार, उ0नि0ना0पु0 श्री राम सेवक राममु, 0अ0ना0पु0 श्री राजेश कुमार सिंह।

एसपी ने सभागार में सभी के सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow