Unnao accident लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ऐसा क्या हुआ कि चीख गूंज उठी

कंटेनर में पीछे से घुसी कार उसमे सवार दो की मौत दो घायल

Nov 3, 2023 - 00:22
 0  186
Unnao accident लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ऐसा क्या हुआ कि चीख गूंज उठी

Welive24, उन्नाव, 02/11/2023 । कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर दिल दहला देने वाली घटना। लखनऊ की ओर जा रहे कंटेनर में घुसी कार, उसमें सवार चार लोगों में दो की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बीच हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। 

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बजेहरा मोड के पास कंटेनर मोड़ते समय पीछे से आ रही मारुति कार संख्या ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मारुति कार में बैठे चार सवारी जो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सोहरामऊ और दही थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर इलाज हेतु एंबुलेंस से सीएचसी नवाबगंज भेजा गया। इलाज के दोरान कार में सवार कानपुर के आशानगर गल्ला मंडी नौबस्ता निवासी आशुतोष शुक्ला पुत्र चंद्रशेखर और उनके साथी फतेहपुर जिला के जय कुमार तिवारी, राजा उर्फ आशुतोष गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी खाड़ेपूर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर, गौतम कुमार सक्सेना निवासी बिल्हौर कानपुर नगर गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान डाॅक्टर ने आशुतोष कुमार और जय कुमार तिवारी को मृत घोषित कर दिया है। वहीं घायल दो साथियों को की हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है । का इलाज चल रहा है।इस मौके पर सोहरामऊ थाना प्रभारी, दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह और हल्का प्रभारी नागेंद्र सिंह ने कार सवार लोगों को अस्पताल भेजकर मार्ग से कार व कंटेनर हटवा कर आवागमन शुरु कराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow