Unnao news हरदोई उन्नाव मार्ग पर आवागमन ढप
उफनाई बरकोता ड्रेन के पानी ने सर्विस रोड को बहाया आवागमन ढप हो गया

उन्नाव । पहली बरसात में उफनाई भदनी ड्रेन निर्माणाधीन पुलिया की सर्विस रोड बही ।आवागमन ढप हो गया। सर्विस रोड में एक डीसीएम फंस गई। क्रेन से उसको निकाला गया। देर रात तक सर्विस रोड सही न होने से मार्ग बंद रहा। इस बीच सैकड़ो वाहन जाम में फंसे रहे।
हरदोई उन्नाव मार्ग पर भदनी गांव के पास सकरी पुलिया का चौड़ीकरण किया जा रहा है।सर्विस रोड बना कर दो करोड़ 71 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को तेज बरसात से ड्रेन में पानी अधिक हो गया। कुछ देन सर्विस रोड के ऊपर से पानी बहने लगा। पानी के तैज बहाव से रोड में पड़े पाइप के बीच मिट्टी बह गई उधर से गुजर रही डीसीएम उसी में फंस गई।जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। ठेकेदार ने क्रेन की मदद से डीसीएम को बाहर निकलवा। देररात तक मार्ग सही नहीं हो सका।
What's Your Reaction?






