Hathras news कैसा सत्संग बना काल भगदड़ ने खेला तांडव 120 की मौत

हाथरस सत्संग में मची भगदड़ में सैकड़ों की मौत हजारो घायल, लगभग पच्चास हजार लोग सामिल हुए थे

Jul 2, 2024 - 18:46
 0  824
Hathras news कैसा सत्संग बना काल भगदड़ ने खेला तांडव 120 की मौत
हाथरस सत्संग में शामिल अनुयायी

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई(रतिभानपुर) गांव में मंगलवार को सत्संग के अंतिम दिन बड़ा हादसा हो गया। साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था।सत्संग में लगभग 50 हजार अनुयायियों ने भाग लिया था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे ही भीड़ पंडाल से बाहर निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत की खबर है।

प्रसाशन ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया है। 

हाथरस की घटना को लेकर पूरा देश शोक की लहर में है। 

हाथरस की घटना का दोसी कौन? 

हाथरस के सिकंदराराउ के रतीभान पुर में बहुत बड़ी घटना हो गई है। साकार बाबा कै सत्संग में सामिल होने गये थे। सत्संग समापन के बाद लोग पंडाल से बाहर निकल रहे थे। अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में महिलाएं बच्चों में चीखपुकार मच गई। लोगों को कुछ बूझ नहीं रहा था। बस सबको बाहर निकलने की होड़ लग गई। जो जमीन में गिरा फिर उठ नहीं सका उसके ऊपर से सैकड़ों लोग निकल गये जिससे जमीन पर गिरे लोगों में लगभग 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों घायल हो गए हैं हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये आनन फानन में उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर भारी पुलिस बल और एम्बुलेंस से लोगों को अस्पताल भेजा गया। 

काफी संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है

संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे। 

पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 

घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ

वहां मौजूद लोगो का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है जिन्हें घायल हालत में आसपास के जिलों में अलग अलग भेजा गया था। 

सीएम योगी ने जताया दुख बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करने के दिए निर्देश। 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु दिशा निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow