उन्नाव। भारत देश में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव को जनप्रतिनिधि, अधिकारीयों के साथ समाज सेवकों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान से ध्वज को सम्मानित किया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्लाक मियागंज क्षेत्र के ग्राम सभा पुरवा में युवकों ने (समाजसेवी संगठन टीम 2022)के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय तिरंगे को राष्ट्रगान के साथ सम्मानित किया। वहीं युवकों ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी टीम 2022 के अजीत सिंह (प्रीतू) माखी ग्राम पंचायत पुरवा के प्रधान नरेंद्र सिंह, अनुभव सिंह-जोधा खेड़ा, आशीष सिंह-पुरवा, राहुल सिंह-कोटरा, शैलेंद्र सिंह- पुरवा, शिवा सिंह-पुरवा अमन पाल टेनी दादा-माखी टीम के समस्त सदस्य व समस्त पुरवा के सैकड़ों सम्मानित ग्रामीण उपस्थिति रहे ।