ऐसा क्या हुआ बक्सर सिद्धपीठ मंदिर के पास दुकानों में

आग से सात दुकानों का सामान जल कर राख लाखों का नुकसान

Nov 1, 2023 - 19:41
 0  95
ऐसा क्या हुआ बक्सर सिद्धपीठ मंदिर के पास दुकानों में
आग से दुकानों का सामान जला

उन्नाव ।बीघापुर तहसील के बारासगवर थाना क्षेत्र के सिद्धपीठ मंदिर परिसर में लगी दुकानों में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग गई। विकराल आग ने सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया उसमें रखा सामान जल गया। आग की सूचना दुकानदारों ने एसडीएम को दी है।

बक्सर स्थित सिद्धपीठ मंदिर में चढ़ावे के लिए परिसर में अस्थाई रूप से दर्जनों दुकाने सांचलित हैं। मंगलवार की रात लगभग 12 बजे अशोक व पवन कुमार की दुकान में आग लग गई। उनके अनुसार दुकानदारों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पा लिया था। मामला शांत होने के बाद सभी लोग घर चले गए तो तीन बजे पुनः पांच दुकानों में आग लग गयी।आग की चपेट में अशोक, पवन कुमार , नीतू , मुन्दू सिंह, अभिमन्यु, लाल बच्चा और राम पंडित की दुकानों से लाखों का सामान जल गया। दुकानदारों में आपस में आक्रोश व्याप्त है चर्चा में कि रंजिश में एक दूसरे की दुकानों में आग लग गई है। सूचना पर पहुंचे लेखापाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow