उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में सुनसान घर में एक वृद्ध के हाथ पाँव बंधे मिले । परिजनों ने पडोसियों पर मारने व बांध कर डालने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी ,पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के बौनामऊ निवासी बाबूलाल(60) और रज्जन चाचा भतीजे है दोनों मे मकान के छज्जे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है । इनका पडोसी रामप्रसाद अन्य प्रांत मे मजदूरी करता है जिससे उसका मकान खाली रहता है उसने अपना मकान आंगनवाड़ी केंद्र लगाने के लिए दे रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को सुबह आंगनवाड़ी सहायिका विमला केंद्र खोलने गई तो बाबूलाल के हाथ पैर बंधे देख सन्न रह गई सहायिका ने उसके बेटे संजय को जानकारी दी। बेटे ने पुलिस को सूचना दी ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच हुरू की आरोपी भतीजे रज्जन के दो बेटो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरे पक्ष के रज्जन की बहू अंजली पत्नी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि दोनों परिवारों का मकान में बने छज्जे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। बाबूलाल के दीवार के पास से मेरी दीवार है ऊपर बाबूलाल का छज्जा निकला है उसी को हटाने को लेकर कहा गया था। उस विवाद से ध्यान हटाने के लिए उन लोगों ने अपने पिता के हाथ पैर बांधकर हमारे पति पर मारने का आरोप लगा है । अंजली ने पुलिस से गुहार लगाया है कि फोरेंसिक टीम से जांच करा कर दोषियो को सजा दी जाय। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने बताया कि वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है डाक्टर की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी दरोगा को भेज कर मामले की जांच कराई जा रही है।