कुंए में गिरे तीन बाइक सवार, दो की मौत
माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव के पास झाड़ियों में स्थित कुएं में बाइक सवार तीन मजदूर गिर गये ।जिसमें दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्नाव ।माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव के पास झाड़ियों में स्थित कुएं में बाइक सवार तीन मजदूर गिर गये ।जिसमें दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखीमपुर जिला धौराहरा थाना क्षेत्र के रकेहरी निवासी दिलवर (30)पुत्र इस्माइल, मुन्ना लाल पुरवा के साकिर (25)पुत्र अख्तियार हिदयातनगर का ठेकेदार हारुन (35)पुत्र रज्जाक माखी थाना क्षेत्र के कुमार ब्रिक फील्ड भठ्ठे पर ईंट बनाने का काम करते थे। मंगलवार को सायं करीब पांच बजे तीनों मजदूर थाना गांव बाजार में कुछ सामान लेने गये थे। वापस लौटते समय भट्टे से करीब 500 मीटर दूर कच्चे मार्ग पर थाना गांव निवासी मुन्ना खटीक के खेत में झाड़ियों में एक कुआं बना था। बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे तीनों सवार युवक गिर गए। हारून झाड़ियों को पकड़ कर लटक गया। सोर मचाया ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रामआसरे चौधरी सीओ सफीपुर ऋषीकांत शुक्ला ने दमकल की मदद से तीन घंटे बाद दोनों को बाहर निकाल पर अस्पताल भेज दिया है ।जहाँ डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है
दिलवर file photo
साकिर file photo
दिलवर तीन माह पूर्व भठ्ठे पर पत्नी माधुरी तीन बच्चे तरन्नुम(10),जीसान (8),तबस्सुम (6)मजदूरी करने आया था। इसके साथ साकिर अपनी पत्नी रसीदुन बानो दो बेटे निर्साद, इरसाद को लेकर ठेकेदार हारुन के साथ काम करने आये थे। दो दो मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया
What's Your Reaction?